विदिशा। शहर के कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने खूब हंगामा किया. बताया जा रहा है कि व्यापारी किसानों से खरीदे अनाज बेचने मंडी पहुंचे थे, तभी मंडी सचिव ने कुछ अनाज लेने से मना कर दिया. जिससे नाराज व्यापिरयों ने मंडी सचिव पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
पिछले सात दिनों से मंडी में अनाज लेकर पहुंच रहे किसानों की उपज उचित दामों पर नहीं खरीदे जाने को लेकर भी व्यापारियों और मंडी सचिव के बीच तीखी बहस हुई. व्यापारियों का कहना है कि जब व्यापारी और किसानों के बीच आपसी सहमति से अनाज का अनुबंध हो रहा है तो मंडी प्रबंधन अनुबंध-पत्र को क्यों मान्य नहीं कर रहा है.
समिति का कहना है कि व्यापारी अपनी मर्जी से किसानों को नुकसान पहुंचाकर अनाज खरीद रहे हैं, जो उचित नहीं है. मंडी के भीतर आने के बाद नियमानुसार नीलामी और अनुबंध प्रक्रिया की जानी चाहिए.