ETV Bharat / state

15148 किसानों के खातों में आए 70 करोड़, सर्वे में छूटे किसानों को भी मिलेगी राशि - विदिशा न्यूज

फसल बीमा की राशि को लेकर लगातार प्रदर्शन होने के बाद किसानों के विरोध का असर दिखने लगा है. किसानों के खातों में राशि डालना शुरू हो गई है. बीमा कंपनी ने बीमा क्लेम की राशि डालना शुरू की है.

Vidisha News
फसल बीमा की राशि
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:32 AM IST

विदिशा। जिले भर में फसल बीमा राशि से हजारों किसान वंचित रह गए थे. फसल बीमा की राशि को लेकर वंचित किसानों ने जिले में कई जगह धरना चक्का जाम कर सरकार से अपना विरोध जताया. लगातार प्रदर्शन होने के बाद किसानों के विरोध का असर दिखने लगा है. किसानों के खातों में राशि डालना शुरू हो गई है. बीमा कंपनी ने बीमा क्लेम की राशि डालना शुरू की है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 15148 किसानों के बैंक खातों में करीब 70 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई जिले के 587 हल्के हैं. इनमें से फसल बीमा क्षति पूर्ति के लिए हुए सर्वे में छुटे 159 हल्के अभी बाकी हैं. इन छूटे हुए हलकों में करीब 37836 किसानों की फसल बीमा की क्लेम राशि अधर में पड़ी हुई है. इस राशि को लेकर जिले भर में हंगामा चल रहा था, जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कंपनियों से बीमा क्लेम राशि भुगतान करने का कदम उठाया.

जिले में छूटे 159 हलकों में 37836 किसानों को 152 करोड़ 32लाख रुपए की बीमा क्लेम राशि का भुगतान किया गया. 15 हजार किसानों के खातों में फसल बीमा क्लेम की राशि डाली गई अधिकारी दावा कर रहे हैं, जबकि अभी जिले में 22688 किसानों के खातों में बीमा राशि आना बाकी है इन शेष किसानों के खातों में करीब 82 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाना बाकी है.

कृषि विभाग के उपसंचालक का कहना है शेष किसानों को दो से 3 दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी बीमा धारी से धैर्य रखने को कहा है. जिन किसानों के खाते बंद या गलत हो गए हैं उन्हें संबंधित ब्रांच में संपर्क करने को कहा गया है.

विदिशा। जिले भर में फसल बीमा राशि से हजारों किसान वंचित रह गए थे. फसल बीमा की राशि को लेकर वंचित किसानों ने जिले में कई जगह धरना चक्का जाम कर सरकार से अपना विरोध जताया. लगातार प्रदर्शन होने के बाद किसानों के विरोध का असर दिखने लगा है. किसानों के खातों में राशि डालना शुरू हो गई है. बीमा कंपनी ने बीमा क्लेम की राशि डालना शुरू की है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 15148 किसानों के बैंक खातों में करीब 70 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई जिले के 587 हल्के हैं. इनमें से फसल बीमा क्षति पूर्ति के लिए हुए सर्वे में छुटे 159 हल्के अभी बाकी हैं. इन छूटे हुए हलकों में करीब 37836 किसानों की फसल बीमा की क्लेम राशि अधर में पड़ी हुई है. इस राशि को लेकर जिले भर में हंगामा चल रहा था, जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कंपनियों से बीमा क्लेम राशि भुगतान करने का कदम उठाया.

जिले में छूटे 159 हलकों में 37836 किसानों को 152 करोड़ 32लाख रुपए की बीमा क्लेम राशि का भुगतान किया गया. 15 हजार किसानों के खातों में फसल बीमा क्लेम की राशि डाली गई अधिकारी दावा कर रहे हैं, जबकि अभी जिले में 22688 किसानों के खातों में बीमा राशि आना बाकी है इन शेष किसानों के खातों में करीब 82 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाना बाकी है.

कृषि विभाग के उपसंचालक का कहना है शेष किसानों को दो से 3 दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी बीमा धारी से धैर्य रखने को कहा है. जिन किसानों के खाते बंद या गलत हो गए हैं उन्हें संबंधित ब्रांच में संपर्क करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.