विदिशा। विदिशा के मुक्तिधाम में जले शव के साथ तंत्र क्रिया का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर पुलिस को बुला लिया. परिजनों ने तंत्र क्रिया करने वाले व्यक्ति और मुक्तिधाम में सेवादार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मुक्तिधाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना के कैद होने की बात कही है.
मुक्तिधाम में तंत्र क्रिया की सामग्री मिली : हरिपुरा निवासी 62 वर्षीय मनमोहन दीक्षित शनिवार को देहांत हो गया था. परिजनों ने मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया. क्योंकि रविवार को खारी नियमानुसार नहीं उठाई जाती. इसके चलते सोमवार को परिजन खारी उठाने पहुंचे. परिजन मुक्तिधाम पहुंचे तो उन्हें अपने परिजन के मृत शरीर पर तंत्र क्रिया की हुई मिली. आसपास नींबू और अन्य सामग्री मिली. साथ ही मृतक की खोपड़ी भी गायब थी. तंत्र क्रिया के चलते उनके परिजनों ने काफी नाराजगी जाहिर की.
परिजनों ने पुलिस बुलाई : नाराज परिजनों ने मौके पर पुलिस को बुलाया. तंत्र क्रिया करने वाले व्यक्ति और मुक्तिधाम में सेवादार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इस मामले में थाना कोतवाली के टीआई आशुतोष सिंह राजपूत का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई थी, जिसकी तस्दीक की जाएगी. यह मामला अंधविश्वास का नहीं है और इस को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता.
परिजनों में नाराजगी, जांच की मांग : नाराज परिजन भास्कर दक्ष का कहना है कि सिर के नींबू रखे हैं और तंत्र- मंत्र किया है. शनिवार को हमने अंतिम संस्कार कर दिया था. सोमवार को परिजन उठावना करने आए यहां देखा कि तांत्रिक विद्या कर ली गई है. खोपड़ी, राख ले गए हैं. नींबू पड़े हुए हैं. सुतली और लोहे का दीपक भी पड़ा है. (Tantra with dead body in Vidisha) (Muktidham skull missing) (Family members call police)