विदिशा। साल 2019 में देश ने कई कीर्तिमान हासिल किए. लेकिन भारतीय राजनीति के लिए काभी नुकसानदायक भी रहा. इस गुजरते साल में बीजेपी ने अपने कई ऐसे हीरे गवां दिए जो न केवल देश बल्कि विश्व स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखते थे. उनमें से एक बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज भी थीं.
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विदेश मंत्री और प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज ने 6 अगस्त को दिल्ली एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. 67 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज 9 बार सांसद रहीं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव मानी जाती थीं. सोशल मीडिया पर समस्याओं का एक पल में निपटारा करने की अदा से सुषमा स्वराज के फैन पूरी दुनिया में फैले हुए थे.
विदिशा सांसद सुषमा स्वराज एकमात्र ऐसी नेता थीं जो अटल बिहारी वाजपेयी के बाद जनता से सीधे संवाद किया करती थीं. दिल्ली में रहने के बावजूद सुषमा स्वराज अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा की भी चिंता किया करती थीं. विदिशा रायसेन क्षेत्र में सुषमा स्वराज ने कई सौगातें दीं.
सुषमा स्वराज के निधन की खबर लगते ही विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र गमगीन हो गया. हर किसी की आंखें नम और दिल रो रहा था. हर कोई अपने अलग अलग अंदाज में अपनी दीदी के साथ बिताए हुए पलों की याद कर रहा था. सुषमा स्वराज भले ही रुकस्त हो गईं हों, लेकिन विदिशावासियों की दिल में वे आज भी जिंदा हैं.