विदिशा। जिले के मोहनगिरी इलाके में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. ऐसे में पूरा घर आग की चपेट में आ गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है मोहनगिरी इलाके में शंकर सिंह कुशवाह टेलरिंग का काम करते हैं. घटना के दिन सभी परिवार सदस्य एक शादी में शामिल होने गए थे. घर में कोई नहीं होने के कारण मकान में ताला लगा दिया था. मंगलवार को अचानक शार्ट सर्किट से मकान आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद मोहल्ले वालों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. इस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
मकान मालिक शंकर कुशवाह के मुताबिक मकान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है साथ ही कुछ नगद राशि भी जलकर राख हो गई. उन्होंने बताया, उसकी मां के खेत के एग्रीमेंट के कागज भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए हैं. साथ ही टेलरिंग के लिए आए कई ग्राहकों के कपड़े भी जल चुके हैं. आग की खबर लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.