ETV Bharat / state

केरल से स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर पहुंची विदिशा, मजदूरों की हुई स्कैनिंग - SP Vinayak Verma

कोझिकोड केरल से एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन शुक्रवार को विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसमें विदिशा जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 32 जिलों के श्रमिक और उनके परिवार शामिल थे. जिन्हें विदिशा रेलवे स्टेशन से बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया.

Special train from Kerala reached Vidisha with workers
स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर पहुंची विदिशा
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:22 PM IST

विदिशा। लॉकडाउन के चलते बाहर काम करने गए मजदूर वहीं फंसे हुए है, जिन्हें वापस प्रदेश लाने की कवायद जारी है. जिसके तहत कोझिकोड केरल से एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन शुक्रवार को विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसमें विदिशा जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 32 जिलों के श्रमिक और उनके परिवार शामिल थे. जिसके बाद अलग-अलग जिलों के लिए विदिशा रेलवे स्टेशन से बसों के जरिए उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इस दौरान जैसे ही ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची स्टेशन में अनाउंसमेंट के जरिए सभी यात्रियों को दूरी बनाकर स्टेशन से बाहर आने की हिदायत दी गई. वहीं सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई, जिसके बाद उनके भोजन-पानी की व्यवस्था भी की गई. वहीं स्टेशन में अनाउंसमेंट के जरिए अलग-अलग जिलों की बस के बारे में जानकारी दी जा रही थी.

कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारी रहे मौजूद

ट्रेन के आगमन के दौरान कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा सहित तमाम अधिकारी, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और वॉलिंटियर्स मौजूद थे. कलेक्टर पंकज जैन ने बताया विदिशा में मजदूरों को उतारने पर पूरी सावधानी बरती जा रही है. यहां डॉक्टरों के दल के साथ अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा. वहीं स्टेशन पर पुलिस भी तैनात की गई है. वहीं रेलवे स्टेशन पर लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए चिन्हित निशान भी लागए गए थे.

कलेक्टर ने बताया कि पहले ये ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली थी, लेकिन भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा के चलते 3 स्पेशल ट्रेनों को भोपाल की जगह विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोका गया. साथ ही यहां से श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थानों तक भेजने की तैयारी की गई. कोझिकोड के अलावा महाराष्ट्र के अहमदनगर और देर शाम को हैदराबाद से भी एक ट्रेन विदिशा आने की संभावना है.

विदिशा। लॉकडाउन के चलते बाहर काम करने गए मजदूर वहीं फंसे हुए है, जिन्हें वापस प्रदेश लाने की कवायद जारी है. जिसके तहत कोझिकोड केरल से एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन शुक्रवार को विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसमें विदिशा जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 32 जिलों के श्रमिक और उनके परिवार शामिल थे. जिसके बाद अलग-अलग जिलों के लिए विदिशा रेलवे स्टेशन से बसों के जरिए उनके घरों तक भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इस दौरान जैसे ही ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची स्टेशन में अनाउंसमेंट के जरिए सभी यात्रियों को दूरी बनाकर स्टेशन से बाहर आने की हिदायत दी गई. वहीं सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई, जिसके बाद उनके भोजन-पानी की व्यवस्था भी की गई. वहीं स्टेशन में अनाउंसमेंट के जरिए अलग-अलग जिलों की बस के बारे में जानकारी दी जा रही थी.

कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारी रहे मौजूद

ट्रेन के आगमन के दौरान कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा सहित तमाम अधिकारी, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और वॉलिंटियर्स मौजूद थे. कलेक्टर पंकज जैन ने बताया विदिशा में मजदूरों को उतारने पर पूरी सावधानी बरती जा रही है. यहां डॉक्टरों के दल के साथ अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा. वहीं स्टेशन पर पुलिस भी तैनात की गई है. वहीं रेलवे स्टेशन पर लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए चिन्हित निशान भी लागए गए थे.

कलेक्टर ने बताया कि पहले ये ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली थी, लेकिन भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा के चलते 3 स्पेशल ट्रेनों को भोपाल की जगह विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोका गया. साथ ही यहां से श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थानों तक भेजने की तैयारी की गई. कोझिकोड के अलावा महाराष्ट्र के अहमदनगर और देर शाम को हैदराबाद से भी एक ट्रेन विदिशा आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.