विदिशा। जिले की सिरोंज पुलिस की तरफ से एक अनोखी पहल की गई है. अब बेवजह बाहर घूमने वालों को पुलिस अस्थाई जेल में बंद कर रही है. और उनसे सजा के तौर पर कोरोना पर एक निबंध भी लिखवा रही है. बता दें, प्रशासन के आदेश पर पहले से ही रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को टोका जा रहा है. साथ ही बेवजह बाहर घूमने वालों का पुलिस चालान भी काट रही है. इस बीच सिरोंज पुलिस की इस अनोखी पहल ही हर कोई तारीफ भी कर रहा है.
कोरोना पर लिखावाया जाता है निबंध
सिरोंज में यह कार्रवाई थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी की तरफ से की गई. बाजारों में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क या फालतू घूमता मिलता है तो वह उसे अस्थाई जेल में बंद कर देते हैं. इतना ही नही खुली जेल में बंद लोगों से कोविड पर निबंध भी लिखवाया जा रहा है. निबंध में भी कोरोना के बारे में और उससे बचाव के बारे में लिखना होता है. अभी तक जितने भी लोगों को जेल में बंद किया गया, सभी से निबंध भी लिखवाया गया.
पुलिस की अनोखी पहल, बाइक में लाउडस्पीकर लगाकर जागरूकता का संदेश
इस दौरान ज्यादातर लोगों ने लिखा, 'कोरोना एक खतरनाक बीमारी है, यह चीन से फैली है. इससे बचाव के लिए मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखना जरूर है. यदि लापरवाही के कारण आप कोरोना की चपेट में आएंगे तो आपके स्वजन भी संक्रमित हो सकते हैं.' वहीं सभी को बिना मास्क के घर से नहीं निकने की शपथ भी दिलाई जा रही है.