विदिशा। जिले के सिरोंज में हाजीपुर निवासी 20 वर्षीय एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही सौतेली मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी खून में लथपथ धारदार हथियार अपने हाथ में लेकर जैसे ही घर से बाहर निकला, तो लोग हक्के-बक्के रह गए. जिसके बाद आरोपी ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 21 में अयोध्या बस्ती में रहने वाली 50 वर्षीय महिला अपने पति के साथ रहती थी. सुबह जैसे ही सलीम खान घर से बाहर गया तभी अचानक सलीम खान की पहली पत्नी का लड़का इमरान उम्र 20 साल घर पहुंचा और अपनी सौतेली मां की गला रेतकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं पुलिस हत्या के कारण स्पष्ट नहीं कर पा रही है.
थाना प्रभारी बृजेश भार्गव ने बताया कि सलीम की दो पत्नियां थी. पहली पत्नी के चार बच्चे थे जो कि हाजीपुर में निवास करती है. वहीं सलीम की दूसरी पत्नी ताहिर बी के साथ अयोध्या बस्ती में निवास करता था, आरोपी ने बताया कि उसके पिता ने दूसरी शादी करने के बाद उनका खर्चा पानी बंद कर दिया था. जिससे वह काफी लंबे समय से परेशान थे. पुलिस ने आरोपी पर सिरोंज धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.