विदिशा। पाकिस्तान में एक युवती को जबरदस्ती पकड़कर उसका धर्म परिवर्तन करने और निकाह कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके चलते विदिशा में भी सिख समुदाय और हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान की इस हरकत पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया.
विदिशा के ईदगाह चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही मौजूद सदस्यों ने जल्द से जल्द युवती को उसके परिवार को सुरक्षित सौंपे जाने की बात कही.
सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर हम इसका खुले मंच से विरोध करते हैं.