विदिशा। आज सावन का 6वां सोमवार है. सावन के प्रति सोमवार को बंगला घाट पर मिट्टी के शिवलिंग का अभिषेक किया जा रहा है. अब पानी चबूतरे से नीचे उतरने पर छटंवे सोमवार को बेतवा नदी में विराजमान भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा. पिछले सोमवार को बंगला घाट के राजा भगवान शिव का अभिषेक बेतवा नदी स्वयं कर रही थीं, इसलिए श्रद्धालुओं को बेतवा के घाट पर ही मिट्टी के शिवलिंग का पूजन अभिषेक करना पड़ा था.
घाट पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण: बंगला घाट श्रम सेवा समिति के सुरेंद्र कुशवाह ने बताया कि ''घाट पर सोमवार सुबह 9 बजे पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. पिछले सोमवार को पानी अधिक होने पर शिव भक्त बंगला घाट के शिवलिंग तक पहुंचे थे. लेकिन इस बार नदी में पानी कम है, इसलिए पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा. श्रावण का महीना होने के चलते रोजाना सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में भक्त बंगलाघाट पर दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
भक्तों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतेजाम: घाट पर शिवलिंग बीच नदी में होने के कारण भक्तों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इस बार भी श्रावण के अंतिम सोमवार 28 अगस्त पर बारिश के हालात को देखते हुए विशेष आयोजन के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. बता दें कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने का खास महत्व है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होती है उसके जीवन में कभी कोई दुख या कष्ट नहीं आता.