ETV Bharat / state

RTO अधिकारी ने ड्राइवर के साथ की किया अभद्र व्यवहार, सीसीटीवी में घटना केद

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 12:02 AM IST

विदिशा में अपनी धौंस दिखाते हुए आरटीओ विभाग के अफसरों ने चेकिंग के दौरान एक ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया. मामले की पूरी घटना सीसीटीवी में केद हो गई.

RTO officer carrying out vehicle checking in abusive language in Vidisha
एक्शन मूड में आरटीओ अधिकारी

विदिशा। जिले में सत्ता बदलते ही आरटीओ विभाग के अफसरों के मिजाज भी अपने बदलते दिखाई दे रहे हैं. आरटीओ साहब बदलते वक्त के साथ एक्शन मोड में नज़र आ रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब चेंकिग के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारी ने एक ड्राइवर से अभद्र भाषा का उपयोग करते नजर आये.

RTO अधिकारी ने ड्राइवर के साथ की किया अभद्र व्यवहार

एक ड्राइवर को अपनी गाड़ी के अंदर बैठा दिया. दूसरे आरटीओ सरकारी काम मे बाधा डालने की धमकी भी देते नजर आए. दरअसल विदिशा सहित रायसेन और सीहोर के तीनों आरटीओ मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच एक रेत का डंपर पकड़ जाता है. जिसके बाद पता चलता है रेत का डंपर एक बीजेपी नेता का है.

मामला सामने आने के बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नोकझोंक शुरु कर दी. आरटीओ अधिकारी ने धौंस दिखाते हुए हाथ से कागज छुड़ाया और एफआईआर करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा भी की. यह पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी में केद हो गई.

विदिशा। जिले में सत्ता बदलते ही आरटीओ विभाग के अफसरों के मिजाज भी अपने बदलते दिखाई दे रहे हैं. आरटीओ साहब बदलते वक्त के साथ एक्शन मोड में नज़र आ रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब चेंकिग के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारी ने एक ड्राइवर से अभद्र भाषा का उपयोग करते नजर आये.

RTO अधिकारी ने ड्राइवर के साथ की किया अभद्र व्यवहार

एक ड्राइवर को अपनी गाड़ी के अंदर बैठा दिया. दूसरे आरटीओ सरकारी काम मे बाधा डालने की धमकी भी देते नजर आए. दरअसल विदिशा सहित रायसेन और सीहोर के तीनों आरटीओ मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच एक रेत का डंपर पकड़ जाता है. जिसके बाद पता चलता है रेत का डंपर एक बीजेपी नेता का है.

मामला सामने आने के बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नोकझोंक शुरु कर दी. आरटीओ अधिकारी ने धौंस दिखाते हुए हाथ से कागज छुड़ाया और एफआईआर करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा भी की. यह पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी में केद हो गई.

Intro:एक्शन मूड में विदिशा का आरटीओ विभाग
सत्ता बदलते ही आरटीओ विभाग के अफसरों के मिजाज भी अपने आप बदलते दिखाई दे रहे हैं आरटीओ सहाब बदलते वक्त के साँथ एक्शन मूड में नज़र आ रहे है
मौका था विदिशा में आरटीओ चेकिंग के इस चेकिंग में कई वाहनों की चेकिंग की गई इसी ही चेकिंग में आरटीओ विभाग का हाई बोल्डेज ड्रामा देखने मिला जिसमे आरटीओ साहब भाजपा नेता को ऐंसा अपना रुतबा दिखाया पहले हाथ से दस्ताबेज छीने फिर fir की धमकी पारा साहब का यहीं न रुका साहब अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर एक ड्राइवर को अपनी गाड़ी के अंदर डाल दिया दूसरे आरटीओ सरकारी काम मे बाधा डालने की धमकी भी देते नजर आए ।
यहाँ सवाल यह जब सरकारी अफसर ही इस तरह कानून हाथ मे लेकर कार्यवाही करेंगे तो जनता किस् से इंसाफ की आस लगाए । Body:दरअसल विदिशा सहित रायसेन एवं सीहोर के तीनों आरटीओ मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे उसी बीच एक रेत का डंपर पकड़ता है पता चलता है रेत का डंपर एक भाजपा नेता का है खबर लगते ही नेता जी की आरटीओ से नोकझोंक होती है बस फिर क्या आरटीओ साहब का पारा सातवे आसमान पर आरटीओ सहाब ने एक झटके में अपना मिजाज बदला और अधिकारी धौंस दिखाई हाथ से कागज छुड़ाना fir की धमकी देना अभद्र भाषा का उपयोग करना जेंसी सहाब की करतूत कैमरों में कैद हो गई



Conclusion:जब इस में आरटीओ साहब से पूछा गया तो सहाब उच्च अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग के हवाला देते नजर आए
बाईट गिरीश वर्मा आरटीओ विदिशा

यहां सवाल यह क्या धमका कर या फिल्मी अंदाज में चेकिंग करना कहाँ तक उचित है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.