विदिशा। जिले में सत्ता बदलते ही आरटीओ विभाग के अफसरों के मिजाज भी अपने बदलते दिखाई दे रहे हैं. आरटीओ साहब बदलते वक्त के साथ एक्शन मोड में नज़र आ रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब चेंकिग के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारी ने एक ड्राइवर से अभद्र भाषा का उपयोग करते नजर आये.
एक ड्राइवर को अपनी गाड़ी के अंदर बैठा दिया. दूसरे आरटीओ सरकारी काम मे बाधा डालने की धमकी भी देते नजर आए. दरअसल विदिशा सहित रायसेन और सीहोर के तीनों आरटीओ मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच एक रेत का डंपर पकड़ जाता है. जिसके बाद पता चलता है रेत का डंपर एक बीजेपी नेता का है.
मामला सामने आने के बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नोकझोंक शुरु कर दी. आरटीओ अधिकारी ने धौंस दिखाते हुए हाथ से कागज छुड़ाया और एफआईआर करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा भी की. यह पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी में केद हो गई.