विदिशा। छिंदवाड़ा जिले के चोराई में एसडीएम पर एक कांग्रेस नेता ने कालिख पोत दी थी, अब ये मामला गरमाने लगा है. कालिख पोतने के विरोध में जिले भर के राजस्सव अधिकारी मैदान में उतर आए हैं और विरोध जाहिर करते हुए दो दिन की हड़ताल का एलान कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पंकज जैन को ज्ञापन सौंपा है.
अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि, इस करतूत की सभी लोग कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सभी अधिकारी हमेशा लोगों की सेवा के लिए रहते हैं, कोरोना के दौरान भी परिवार को छोड़कर काम कर रहे हैं और उसके विपरीत कालिख पोती जा रही है, ऐसी घटना अधिकारियों का मनोबल गिराती हैं.
इस दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि, इस तरह की घटना से किसी एक अधिकारी का नहीं, बल्कि फील्ड में जितने भी अधिकारी काम कर रहे हैं, सभी का मनोबल गिरता है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. वहीं राजस्व अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.