विदिशा। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ जमकर मारपीट कर दी. अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया. इसके बाद नर्स और डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर, एसडीएम जीएस वर्मा और डॉ. पंकज जैन सहित पुलिस अमला अस्पताल पहुंचा. इस दौरान हड़ताल पर बैठे स्टाफ संबंधित मरीज के परिजनों पर एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन के बाद ही काम पर लौटे.
नर्स के सिर पर मारी मशीन
मरीजों और डॉक्टर नर्सों के साथ आए दिन मारपीट की घटना जिला चिकित्सालय में जैसे आम बात हो चुकी है. आए दिन स्वास्थ्य विभाग को ऐसी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. रंग पंचमी के मौके पर एक मरीज अनुज दांगी जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसके साथ आए परिजनों ने दो नर्सों के साथ मारपीट कर दी थी. कोतवाली थाने में दिए गए अपने आवेदन में दोनों नर्सों ने बताया था कि वह ड्यूटी पर थी. इतने में मरीज अनुज दांगी को एडमिट किया गया. नर्सों के मुताबिक, वह उसका बीपी चेक कर रही थी. नशे की हालत में मरीज के परिजनों ने उनके सिर पर मशीन दे मारी.
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने तलवार से किया हमला, फिर छीने रुपये
सिविल सर्जन डॉ. संजय खरे का कहना है कि मरीज एडमिट हुआ था. उसके परिजन उत्तेजित हो गए. बीपी चेक कर रही नर्स के साथ मारपीट करने लगे. अस्पताल के सामान के साथ भी तोड़फोड़ की. एसडीएम जीएस वर्मा का कहना है कि 2 नर्सों के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट की थी. एक ने तो मशीन ही नर्स के सिर पर मार दी थी. थोड़ी देर के लिए काम बंद हुआ था.