विदिशा। जिले का रायपुरा इलाका छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. इन्ही मूलभूत मांगों को लेकर इस इलाके के करीब 200 परिवारों ने एक बार फिर कलेक्टर दरबार का रुख किया. इस इलाके के रहवासियों ने बताया कि रायपुरा इलाके में नगरपालिका उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, यहां लोग बिना सुविधाओं के ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.
इलाके में न रोड, न सीवेज लाइन
यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक यहां न तो अच्छी सड़क है और न ही सीवेज लाइन, रहवासियों का कहना है कि रोड पर सीवेज लाइन नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है. इलाके में एक हनुमान मंदिर है, जहां लोग पूजा करने जाते हैं, जो सड़क के बहते गंदे पानी से होकर गुजरते हैं.
तीन बार आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं
लोगों का कहना है कि एक बार नहीं, बल्कि तीन बार अपनी बस्ती के लिए वे आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. हर बार एक ही आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया जाता है, इन्हीं झूठे आश्वासनों से परेशान होकर आज बड़ी संख्या में सेंकड़ों लोगों ने एक बार फिर मूलभूत सुविधाओं के लिए मांग की है.
ये भी पढे़ं-महाकाल मंदिर के बाहर कर्मचारी ने की महिला के साथ मारपीट
बिजली के खंबे तो है पर बिजली आज तक नहीं आई
रायपुरा इलाके के लोगों ने कहा कि यहां सिर्फ सड़क ही नहीं, बल्कि उन्हें और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सालों पहले रायपुरा में बिजली के खंभे लगाए गए थे, लेकिन आज तक इन खंभों पर तार नहीं डले गए. रहवासी बिजली की मांग भी कर चुके हैं, इसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए वे फिर अपने मुलभूत आवश्यकता के लिए आवेदन देकर उनकी जरुरत पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं.