विदिशा। 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर विदिशा के लटेरी में शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें क्षेत्र की शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, रंगोली, पेंटिंग, डांस का आयोजन किया गया.
बीआरसी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सामान्य बच्चों की तरह ही महसूस करवाना था. साथ ही उनका कहना है कि कई दिव्यांग छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जो सामान्य बच्चों से भी आगे निकल जाते हैं, जरूरत है तो सिर्फ उनकी प्रतिभा को पहचानने की और इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.