विदिशा। शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की पालक मीटिंग में प्रधानाचार्य रामभाऊ टेके ने पत्रकारों पर पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए. और पालकों को चेतावनी दी कि किसी भी पालक ने विद्यालय के बारे में मीडिया को कोई भी बयान दिया तो वे अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे.
अव्यवस्थाओं की खबरों से बौखलाए नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल, पत्रकारों पर लगाए झूठे आरोप - शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय
विदिशा के नवोदय विद्यालय में पालक मीटिंग के दौरान प्रधानाचार्य ने पत्रकारों पर लगाए झूठे आरोप साथ ही पालक को चेतावनी दी कि मीडिया से बात करने पर उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी.
खबरों से बौखलाए नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल
विदिशा। शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की पालक मीटिंग में प्रधानाचार्य रामभाऊ टेके ने पत्रकारों पर पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए. और पालकों को चेतावनी दी कि किसी भी पालक ने विद्यालय के बारे में मीडिया को कोई भी बयान दिया तो वे अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे.
Intro:पालकों को अपने बच्चों से नही मिलने देने की खबर दिखाने पर बोखलाए प्राचार्यBody:स्लग-प्राचार्य
लोकेशन-शमशाबाद
-अव्यवस्थाओं की खबरों से बोखलाए प्राचार्य
-जवाहर नवोदय विद्यालय की पालक मीटिंग में माइक पर पत्रकारों के वारे में वोली अनर्गल बातें
- पालकों को अपने बच्चों से नही मिलने देने की खबर दिखाने पर बोखलाए प्राचार्य
एंकर-शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की अव्यवस्थाओं की खबरों से प्रचार रामभाऊ टेके इतने बौखलाए हुए हैं कि आज पालक मीटिंग में उन्होंने मंच से पत्रकारों के बारे में अनर्गल बातें की जबकि हकीकत यह है कि कुछ दिन पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व की तरह पालक अपने बच्चों से मिलने के लिए आते हैं लेकिन उस दिन प्राचार्य के निर्देश पर गेटों को बंद रखा और पालक कड़ी धूप में घंटों इंतजार कराया तब जाकर पालक अपने बच्चों से मिल सके जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया तो प्राचार्य इतने बौखला गए की आज पालक मीटिंग में स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली सुभिधाओ की बातें छोड़कर पत्रकारों के बारे में अनर्गल बातें करने लगे जब इस बात की भनक पत्रकारों को लगी तो पत्रकार भी वहां पर जा पहुंचे और प्राचार्य से पूछा कि आप बिना किसी वजह के पत्रकारों पर आरोप कैसे लगा सकते हैं प्राचार्य आनाकानी करने लगे और माइक से उपस्थित पालको को एक और चेतावनी जारी करने लगे कि मुझसे किसी भी पालक ने विद्यालय के बारे में मीडिया को कोई भी बयान दिया तो हम अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे
Vo 1 सवालों से बचते रहे प्राचार्य
आज जब मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया ने पालको से बात की पालको ने विद्यालय की बदइन्तज़ामी पर झडी लगा दी और बताया नवोदय विद्यालय में बच्चों को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था नहीं है वही गर्म पानी की व्यवस्था भी नहीं है ,विद्यालय में सोचालय इतने गन्दे है कि जाने तक कि इच्छा नही होती आखिर विद्यालय प्रबंधन इस ओर क्यो ध्यान नही देता ....कुछ पालको सीधे सीधे प्रचार को जिम्मेदार ठहराया .....एक अभिभावक ने आखिर कह ही दिया कि यदि हम कोई भी बात आपसे करेंगे तो प्राचार्य हमारे बच्चों को उसकी सजा देते हैं वही एक पालक में भगवान सिंह धाकड़ ने पार्किंग को लेकर सवाल उठाए और बताया कि पहले हमारी गाड़ियो को अंदर प्रबेश दिया जाता था किंतु अव गाड़िया बाहर खड़ी करवा दी जाती है ऐसे में यदि गाड़ी चोरी चली जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है
वीओ-2 जब प्राचार्य से पत्रकारों पर पैसे लेने के आरोप पर पूछा तो मुखरते नज़र आये कहा आप लोगो में से कोई नही है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रचार्य अपनी मनमानी की खबर मीडिया ना लगाए इसलिए मीडिया की आवाज को ही दबाने की कोशिश प्राचार्य द्वारा की जा रही हैं कि स्कूल मैं फैली अव्यवस्थाओं की कोई खबर ना दिखा सके अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि प्राचार्य अपनी मनमानी रवैया से बाज आते है कि नही।
Baite 1 पालक
Baite 2 पालक
Baite 3 पालक
Baite 4 प्राचार्य रामभाऊ टेकेConclusion:अपनी मनमानी की खबर मीडिया ना लगाए इसलिए मीडिया की आवाज को ही दबाने की कोशिश प्राचार्य द्वारा की जा रही हैं कि स्कूल मैं फैली अव्यवस्थाओं की कोई खबर ना दिखा सके अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि प्राचार्य अपनी मनमानी रवैया से बाज आते है कि नही।
लोकेशन-शमशाबाद
-अव्यवस्थाओं की खबरों से बोखलाए प्राचार्य
-जवाहर नवोदय विद्यालय की पालक मीटिंग में माइक पर पत्रकारों के वारे में वोली अनर्गल बातें
- पालकों को अपने बच्चों से नही मिलने देने की खबर दिखाने पर बोखलाए प्राचार्य
एंकर-शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की अव्यवस्थाओं की खबरों से प्रचार रामभाऊ टेके इतने बौखलाए हुए हैं कि आज पालक मीटिंग में उन्होंने मंच से पत्रकारों के बारे में अनर्गल बातें की जबकि हकीकत यह है कि कुछ दिन पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व की तरह पालक अपने बच्चों से मिलने के लिए आते हैं लेकिन उस दिन प्राचार्य के निर्देश पर गेटों को बंद रखा और पालक कड़ी धूप में घंटों इंतजार कराया तब जाकर पालक अपने बच्चों से मिल सके जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया तो प्राचार्य इतने बौखला गए की आज पालक मीटिंग में स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली सुभिधाओ की बातें छोड़कर पत्रकारों के बारे में अनर्गल बातें करने लगे जब इस बात की भनक पत्रकारों को लगी तो पत्रकार भी वहां पर जा पहुंचे और प्राचार्य से पूछा कि आप बिना किसी वजह के पत्रकारों पर आरोप कैसे लगा सकते हैं प्राचार्य आनाकानी करने लगे और माइक से उपस्थित पालको को एक और चेतावनी जारी करने लगे कि मुझसे किसी भी पालक ने विद्यालय के बारे में मीडिया को कोई भी बयान दिया तो हम अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे
Vo 1 सवालों से बचते रहे प्राचार्य
आज जब मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया ने पालको से बात की पालको ने विद्यालय की बदइन्तज़ामी पर झडी लगा दी और बताया नवोदय विद्यालय में बच्चों को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था नहीं है वही गर्म पानी की व्यवस्था भी नहीं है ,विद्यालय में सोचालय इतने गन्दे है कि जाने तक कि इच्छा नही होती आखिर विद्यालय प्रबंधन इस ओर क्यो ध्यान नही देता ....कुछ पालको सीधे सीधे प्रचार को जिम्मेदार ठहराया .....एक अभिभावक ने आखिर कह ही दिया कि यदि हम कोई भी बात आपसे करेंगे तो प्राचार्य हमारे बच्चों को उसकी सजा देते हैं वही एक पालक में भगवान सिंह धाकड़ ने पार्किंग को लेकर सवाल उठाए और बताया कि पहले हमारी गाड़ियो को अंदर प्रबेश दिया जाता था किंतु अव गाड़िया बाहर खड़ी करवा दी जाती है ऐसे में यदि गाड़ी चोरी चली जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है
वीओ-2 जब प्राचार्य से पत्रकारों पर पैसे लेने के आरोप पर पूछा तो मुखरते नज़र आये कहा आप लोगो में से कोई नही है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रचार्य अपनी मनमानी की खबर मीडिया ना लगाए इसलिए मीडिया की आवाज को ही दबाने की कोशिश प्राचार्य द्वारा की जा रही हैं कि स्कूल मैं फैली अव्यवस्थाओं की कोई खबर ना दिखा सके अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि प्राचार्य अपनी मनमानी रवैया से बाज आते है कि नही।
Baite 1 पालक
Baite 2 पालक
Baite 3 पालक
Baite 4 प्राचार्य रामभाऊ टेकेConclusion:अपनी मनमानी की खबर मीडिया ना लगाए इसलिए मीडिया की आवाज को ही दबाने की कोशिश प्राचार्य द्वारा की जा रही हैं कि स्कूल मैं फैली अव्यवस्थाओं की कोई खबर ना दिखा सके अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि प्राचार्य अपनी मनमानी रवैया से बाज आते है कि नही।