विदिशा। सिरोंज के शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि सोमवार दोपहर में जब वो जांच कराने डॉ विनीता अग्रवाल के कक्ष के बाहर इंतजार कर रही थी. काफी देर बाद जब डॉक्टर नहीं आईं तो उन्होंने चेकअप करने से मना कर दिया और पर्चे फेंक दिए. महिला का कहना है कि डॉक्टर ने कहा कि वो प्राइवेट क्लीनिक पर आकर जांच कराएं.
लोगों का कहना है कि डॉक्टर विनीता अग्रवाल अस्पताल से हटकर पर्सनल भी लोगों का इलाज करती हैं. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर विनीता अग्रवाल के पति डॉक्टर विवेक अग्रवाल भी उसी अस्पताल में पदस्थ हैं और वो अस्पताल के प्रभारी हैं.
पीड़िता ने एसडीएम को आवेदन देकर डॉक्टर की शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं बीएमओ सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी लगी है. महिला की शिकायत के बाद जांच की जाएगी. जो भी आरोपी है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.