विदिशा। सिंरोज में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विदिशा पहुंचे. इस दौरान लक्ष्मी नारायण यादव के भाजपा का प्रचार नहीं करने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी की भी बीट बदलो तकलीफ तो होगी ही.
क्षेत्र में चल रही भाजपा की गुटबाजी और सागर कार्यकर्ता सम्मेलन में लक्ष्मी नारायण यादव के भाजपा का प्रचार नहीं करने वाली बात पर प्रभात झा भी कन्नी काटते नजर आए. प्रभात झा ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, किसी की भी बीट बदलो उसे तकलीफ तो होती हैं. सिरोंज विधानसभा में भाजपा की तरफ से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर भी स्थानीय सांसद का नाम नहीं छापा गया.