विदिशा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, मुख्यमंत्री ने भी सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कलेक्टर पंकज जैन के आदेश के बाद शहर में बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शहर में जगह जगह पुलिस चेकिंग कर रही है और जो भी बिना मास्क पहने मिल रहा है, पुलिस उसका चालान काट रही है और फिर मास्क देकर छोड़ रही है.
ट्रैफिक पुलिस ने भी आदेश जारी कर कहा है कि शहर में कोई भी वाहन चालक या पैदल चलने वाला मास्क के बिना नहीं घूमेगा. यदि कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शहर के ओवरब्रिज ईदगाह चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की, इस दौरान कई लोग बिना मास्क पहने घूमते नजर आए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
इसी कड़ी में शहर की दो दुकानों पर ज्यादा भीड़ इकठ्ठा होने की वजह से कार्रवाई की गई, बाइक पर बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का सिलसिला जारी है. विदिशा में कोरोना के 9 मामले हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में रखा गया है, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रहा है.