विदिशा। जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नशा कारोबारी भी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे ही एक नशा करोबारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ब्राउनशुगर बेच रहा था, पकड़े गए आरोपी शाहिद खां से पुलिस ने 15 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी ब्राउनशुगर उदयगिरि में बेच रहा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है.
शराब माफिया के ठिकाने पर छापा, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त
योजना बनाकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उदयगिरि बेतवा नदी के पुल किनारे एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में खड़ा है. मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर शहिद खां को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. वहीं मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है. इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली टी आई वीरेंद्र झा और इनकी टीम को विदिशा एस पी ने नगद इनाम देने की घोषणा की थी.