विदिशा। कोरोना वॉरियर आरक्षक प्रेमसिंह सिलावट (49) का कोरोना से निधन हो गया. साल 1999 में बतौर आरक्षक जिले में भर्ती हुए सिंह, वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ थे. बीते 20 अप्रैल से सिंह लीवर का इलाज करा रहे थे, इसी दौरान 30 मई को कोरोना पॉजिटिव होने पर वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. कोरोना वॉरियर प्रेम सिंह सिलावट को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.
शिव'राज' में चिकित्सा सेवा का बुरा हाल, घोषणा के बावजूद कई जिलों में नहीं लगे ऑक्सीजन प्लांट ना खुले अस्पताल
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई
बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रेमसिंह लगातार बीमार चल रहे थे. सिंह लीवर की प्रॉब्लम के चलते इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे. यहां से उन्हें भोपाल भर्ती किया गया था, जहां उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिर पुनः उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां बीते दिन उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू, नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडे, सुबेदार राकेश तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आरक्षक प्रेम सिंह सिलावट को श्रद्धांजलि दी गई.