ETV Bharat / state

107 पेटी अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार - विदिशा में दो शराब तस्कर पकड़ाए

विदिशा के अहमदपुर रोड पर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले में ड्राई डे होने के बाद भी यह शराब की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान चार लाख से ज्यादा की 107 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है.

police caught two accused of smuggling liquor in vidisha
107 पेटी अवैध शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:17 AM IST

विदिशा। कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. विदिशा के अहमदपुर रोड के पास स्थित देसी शराब दुकान के नजदीक चार लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 107 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. इस दौरान दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं एक आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

मामले में सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में ड्राई डे चल रहा है. ऐसे में अवैध शराब का विक्रय और परिवहन पूरी तरह बंद है. टीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का प्रदीप केवट और आकाश कुमार है, यह दोनों अहमदपुर देसी शराब दुकान पर चौकीदारी का काम करते थे. वहीं तीसरा आरोपी जो फरार हुआ है वह माधवगंज शराब दुकान का मेनेजर है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार

दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध शराब की 22 पेटी पकड़ीं, तीन तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, कोतवाली पुलिस के आरक्षक की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने अहमदपुर रोड स्थित देसी शराब दुकान के पास यह कार्रवाई की. इस दौरान देसी शराब की 107 पेटी जब्त की गई हैं जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को देख एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

विदिशा। कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. विदिशा के अहमदपुर रोड के पास स्थित देसी शराब दुकान के नजदीक चार लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 107 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. इस दौरान दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं एक आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

मामले में सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में ड्राई डे चल रहा है. ऐसे में अवैध शराब का विक्रय और परिवहन पूरी तरह बंद है. टीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का प्रदीप केवट और आकाश कुमार है, यह दोनों अहमदपुर देसी शराब दुकान पर चौकीदारी का काम करते थे. वहीं तीसरा आरोपी जो फरार हुआ है वह माधवगंज शराब दुकान का मेनेजर है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार

दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध शराब की 22 पेटी पकड़ीं, तीन तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, कोतवाली पुलिस के आरक्षक की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने अहमदपुर रोड स्थित देसी शराब दुकान के पास यह कार्रवाई की. इस दौरान देसी शराब की 107 पेटी जब्त की गई हैं जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को देख एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.