विदिशा। लटेरी क्षेत्र में चोरी और लूटमार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में पुलिस भी यहां लगातार एक बाद एक मामलों के खुलासों में जुट गई है. ताजा मामले में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 28 और 29 जून की रात में यहां हुई मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. हालांकि अभी भी इस मामले में कई आरोपी फरार हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने चोरी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों के पास से लगभग 2 लाख 15 हजार का सामान जब्त किया गया है. साथ ही एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपी गुना जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया है कि इस वारदात को करीब 8 लोगों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया था. जिसमें करीब 5 लाख से अधिक के सामान की चोरी की गई थी. फिलहाल, घटना में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
दोस्त-दोस्त न रहा! जब उधारी चुकाने की बारी आई तो दोस्त को थमा दिए नकली नोट, आरोपी गिरफ्तार
जल्द होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
बता दें कि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इससे पहले कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. साथ आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.