विदिशा। कोरोना कहर के बाद किए गए लॉकडाउन में जहां अपराधिक गतिविधियां थम गई थीं, वहीं अब अनलॉक होने के बाद अपराध के मामले लगातार सामने आने लगे हैं. चोरी की घटनाओं का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है. चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी लटेरी पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चेकिंग के दौरान यह तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
7 मोटरसाइकिल जब्त
वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि गहन पूछताछ करने के बाद पता चला कि आरोपियों ने एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 बाइक जब्त कर ली हैं.
लंबे समय से पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके तहत पुलिस ने गुना के मक्सूदनगढ़ क्षेत्र के रहने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब्त की गईं सभी 7 बाइक अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई गई हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.