ETV Bharat / state

विदिशा: दो तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा जब्त - 200 किलों गांजा मिला

विदिशा में पुलिस ने घेराबंदी करके एक ट्रक से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:38 PM IST

विदिशा। कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से विदिशा शहर में गांजे की तस्करी हो रही है.

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना से पता चला कि, लश्करपुर रोड पर एक आइसर ट्रक खड़ा है. ट्रक में कुछ बोरियां भरी हुई हैं. आशंका है, उन बोरियों में गांजा है. पुलिस ने घेराबन्दी कर दबिश दी. इस दौरान ट्रक में सवार आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में पता चला कि, यह गांजा उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है.

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि, गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों की रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गांजे का वजन 200 किलो बताया जा रहा है. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए के करीब है. गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है. दो आरोपियों पर पहले से ही कई प्रकरण दर्ज हैं. वो हाल में भी जमानत पर रिहा हुए हैं.

विदिशा। कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से विदिशा शहर में गांजे की तस्करी हो रही है.

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना से पता चला कि, लश्करपुर रोड पर एक आइसर ट्रक खड़ा है. ट्रक में कुछ बोरियां भरी हुई हैं. आशंका है, उन बोरियों में गांजा है. पुलिस ने घेराबन्दी कर दबिश दी. इस दौरान ट्रक में सवार आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में पता चला कि, यह गांजा उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है.

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि, गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों की रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गांजे का वजन 200 किलो बताया जा रहा है. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए के करीब है. गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है. दो आरोपियों पर पहले से ही कई प्रकरण दर्ज हैं. वो हाल में भी जमानत पर रिहा हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.