विदिशा। जिले में नगर पालिका के सफाईकर्मी जब नादबाना वार्ड की सफाई करने पहुंचे तो वार्ड के लोगों ने उनका फूल माला और तिलक लगाकर सम्मान किया. इस सम्मान से सफाई कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. हर रोज की तरह आज भी जब सफाई कर्मचारी वार्ड की सफाई कर रहे थे तब ही वार्ड वासियों ने मिलकर सफाई कर्मचारियों का फूल बरसा कर तिलक लगाकर स्वागत किया.
सफाई कर्मचारियों का वार्ड वासियों ने किया सम्मान वार्ड वासियों ने कहा जब लॉकडाउन से पूरा भारत घरों में कैद है. कोरोना महामारी से हर कोई अपने आप को बचाने की कोशिश में लगा है. ऐसे में हमारे शहर के सफाई कर्मी किसी एक घर को नहीं बल्कि पूरे शहर को साफ करने का काम कर रहे हैं. हर एक वार्ड को स्वच्छ रखना इनकी ही जिम्मेदारी है. यह सफाई के साथ वार्ड में सेनिटाइजर भी कर रहे हैं. खुद घरों से बाहर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए सफाई कर रहे हैं. इसलिए सभी ने इन सफाईकर्मियों का सम्मान किया है.