विदिशा। अहमदपुर चौराहे पर लोगों ने सड़क के निर्माण की मांग को लेकर हाईवे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में कभी रोड नहीं बनी, जबकि टेंडर पास हो चुके हैं. इसके बाद भी रोड नहीं बन पा रहा है. यहां तक की हल्की बारिश से ही पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इस वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते है.चक्का जाम की खबर लगते ही मौके पर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर जांच के आदेश दिए.
रहवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कलेक्टर नगर पालिका के अध्यक्ष बने है. तब से लेकर आज तक कोई काम नहीं हो पा रहे है. दशहरे के समय रोड का काम शुरू हुआ था. तब रोड के लिए गड्ढे किये गए थे. तब से लेकर आज तक वो गड्ढे यूँ ही पड़े है. जो लोगो के लिए हादसों का सबब बन रहे हैं.