विदिशा। जिले के ग्रीन जोन में आने के बाद विदिशा में तरह-तरह के नजारे समाने आने लगे हैं. अधिकारी भले ही अभी कोराना की लड़ाई खत्म नहीं मान रहे हों पर शायद ऐसा लग रहा है लोगों और निचले स्तर के कर्मचारियों-अधिकारियों ने विदिशा में कोराना से पूरी तरह जंग जीत ली हो.
विदिशा जिले की नगर पालिका मुख्यालय में जहां गरीबों को राशन बांटा जा रहा है. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं.
दरअसल, विदिशा नगर पालिका में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को राशन बांटा जा रहा है. भले ही विदिशा पूरी तरह से खुल गया हो पर नियमों के साथ खोलने के आदेश जारी भी किए गए हैं लेकिन सरकारी महकमा तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दे रहा है.
यहां न तो लोगों के लिए एक दूसरे से दूरी तय की गई है, न ही लोगों को मुहं पर मास्क लगाने की सलाह दी जा रही. लोग राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख कर एक दूसरे के करीब खड़े दिखाई दिए.
वहीं जब नगर पालिका कर्मचारियों ने कैमरे को अपनी और देखा तो लोगों की हिदायत देते नजर आने लगे. वहीं लोगों को दूरी बनाए रखने की समझाइश देने लगे.