विदिशा। जिले के सिरोंज में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद किसानों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. गेहूं की फसल कटने के बाद खेत में खड़ी नरवाई जलाना किसानों के लिए एक परंपरा बन गई है. किसान आग को प्रतिबंध नहीं समझते. जबकि नरवाई की आग से घर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
प्रतिबंध के बाद भी लोग जला रहे नरवाई, कलेक्टर की आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
विदिशा के सिरोंज में नरवाई में आग लगाने का सिलसिला जारी है, जबकि इस पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है.
प्रतिबंध के बाद भी लोग जला रहे नरवाई
विदिशा। जिले के सिरोंज में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद किसानों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. गेहूं की फसल कटने के बाद खेत में खड़ी नरवाई जलाना किसानों के लिए एक परंपरा बन गई है. किसान आग को प्रतिबंध नहीं समझते. जबकि नरवाई की आग से घर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.