विदिशा। विदिशा जिले के सिरोंज जनपद की मुडरा घाट ग्राम पंचायत में एक मृत युवक के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली दो लाख रुपये की सहायता राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. मृतक के परिजन अब न्याय की आस में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप-
- सिरोंज जनपद के मुडरा घाट ग्राम पंचायत में मृतक के नाम पर मिलने वाली सहायता राशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.
- पंयाचत सचिव ने दूर की महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर मृतक के नाम मिलने वाली राशि बैंक से निकाली.
- शिकायत की धमकी पर पंचायत कर्मचारियों ने महिला को 50 हजार रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने का दवाव बनाया.
- पत्नी की 2 साल पहले हो चुकी थी मौत, पति की मौत के बाद बच्चों की देखभाल मृतक का भाई करता है.
- पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आनंदपुर थाने में भी नहीं हुई सुनवाई.
- मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने जनसुनवाई में की शिकायत.
- सचिव ने जानकारी नहीं होने की बात कहकर झाड़ा पल्ला.
- तहसीलदार ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन.