विदिशा। जन चेतना मंच सामाजिक संगठन पिछले छह वर्षों से लगातार समाज के सुधार के लिए कार्य कर रहा हैं. चाहे भूखों को भोजन उपलब्ध कराना हों या फिर निर्वस्त्र को कपड़े. गांव-गांव जाकर संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य बाजार के विभिन्न चौराहों पर आकर्षित चित्रकारी कर समाज को नया संदेश दिया गया. यह चित्र जाने-माने कवि और पेंटर कालूराम राव द्वारा बनाई गई हैं.
जागरूकता फैला रहे कोरोना वॉलेंटियर्स, कोरोना योद्धाओं की सेवा में भी हाजिर
सजीव पेंटिंग बनाई गई
पेंटिंग के माध्यम से जन-जन को कोरोना बीमारी से बचाव करने के साथ ही जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं. पेंटर कालूराम प्रतिदिन नई-नई चित्रकारी कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिससे उस पेंटिंग को देखकर आमजन प्रेरित हो सकें. खुद की सुरक्षा के साथ अपने परिवार और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. पेंटर कालूराम राव के द्वारा इस बार संगठन के विशेष अनुरोध पर सजीव पेंटिंग बनाई गई.