विदिशा। त्योंदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां गंज बासौदा से पेशी से लौट रहे दो सगे भाइयों पर विरोधी पक्ष के 12 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. हमले में एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके हाथ पैर कमर तोड़ दिए हैं. इलाज के लिए युवक को भोपाल रेफर किया गया.
307 के मामले में पेशी से लोट रहे थे दोनों भाई
दरअसल यह दोनों सगे भाई ग्राम सेमरा निवासी रविंद्र कुर्मी और अरविंद कुर्मी अपने पिता की मौत के बाद विरोधी दल पर लगी धारा 307 के मामले में पेशी से लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम सिन्नोटा पर पहले से ही घात लगाकर बैठे विरोधी पक्ष के 12 से ज्यादा लोगों ने पहले दोनों भाइयों को वाहन से टक्कर मारी. इसके बाद हथियारों से हमला किया. हमले में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने किया चक्काजाम
पीड़ितों के परिजनों को जैसे ही हमले की जानकारी लगी, तो वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने त्योंदा थाने में भी हंगामा कर दिया. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है. विदिशा से एडिशनल एसपी सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मृतक के परिजन विरोधी पक्ष पर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
विरोधी पक्ष के लोगों ने किया हमला
घायल का कहना है कि इन लोगों ने पहले हमारे पिता को मारा. हम उस मामले की पेशी करके कोर्ट से लौट ही रहे थे कि इन लोगों ने पहले हमें वाहन से टक्कर मारी. फिर जितेंद्र सहित अन्य लोगों ने मिलकर हमला कर दिया.