ETV Bharat / state

विदिशा में भी बढ़े प्याज के दाम, व्यापारियों ने कहा महाराष्ट्र से नहीं हो रही आवक, अभी नहीं मिल सकती राहत

प्रदेशभर के अन्य शहरों की तरह विदिशा में भी प्याज की कीमते लगातार आसमान छू रही है. विदिशा में प्याज 70 से 80 रुपए किलों तक बिक रही है. यहां के प्याज व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से प्याज की आवक नहीं हो पा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमते बढ़ रही है.

revert विदिशा में प्याज़ के दाम घटे
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:54 PM IST

विदिशा। देशभर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. मध्य प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा होने से यह आम आदमी की पकड़ से दूर होती जा रही है. विदिशा की सब्जी मंडी में प्याज 70 से 80 रुपए किलों तक बिक रही है. जिससे यह आम आदमी की लोगों से दूर होता जा रहा है.

विदिशा में पीढ़ियों से प्याज का व्यापार करते आ रहे रहमान खान बताते है इतनो सालों में पहली बार देखने मिल रहा है कि एक साल में चार से पांच दफा प्याज के दाम बड़े घटे हों. विदिशा मंडी में प्याज हमेशा 15 से 20 रुपये किलो ही बिकी है. लेकिन बारिश से प्याज की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.

वहीं मंडी के दूसरे व्यापारी राजू का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाली प्याज फिलहाल आ नहीं पा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमते लगातार बढ़ रही है. राजू का कहना है कि जिस दिन गाड़ियों की कमी होती है उस दिन प्याज के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं. बरसात के कारण प्याज की आवक कम हुई है इसलिए प्याज़ के दाम बढ़ रहे है.

विदिशा। देशभर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. मध्य प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा होने से यह आम आदमी की पकड़ से दूर होती जा रही है. विदिशा की सब्जी मंडी में प्याज 70 से 80 रुपए किलों तक बिक रही है. जिससे यह आम आदमी की लोगों से दूर होता जा रहा है.

विदिशा में पीढ़ियों से प्याज का व्यापार करते आ रहे रहमान खान बताते है इतनो सालों में पहली बार देखने मिल रहा है कि एक साल में चार से पांच दफा प्याज के दाम बड़े घटे हों. विदिशा मंडी में प्याज हमेशा 15 से 20 रुपये किलो ही बिकी है. लेकिन बारिश से प्याज की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.

वहीं मंडी के दूसरे व्यापारी राजू का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाली प्याज फिलहाल आ नहीं पा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमते लगातार बढ़ रही है. राजू का कहना है कि जिस दिन गाड़ियों की कमी होती है उस दिन प्याज के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं. बरसात के कारण प्याज की आवक कम हुई है इसलिए प्याज़ के दाम बढ़ रहे है.

Intro:विदिशा :- कल अचानक आये प्याज़ के दामो में उछाल से प्याज ने लोगो को रुला दिया पर दूसरे दिन विदिशा मंडी में प्याज के दामो को लेकर राहत मिली बुधवार को प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिकी जबकि गुरुवार को प्याज 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है व्यापारी प्याज के बढ़ते दामो का जिम्मेदार बारिश की मानते हैं ।


Body:आज विदिशा मंडी में प्याज से आमजन को थोड़ी राहत महसूस हुई गुरुवार को प्याज की बम्फर गाड़ी आने ने प्याज की कीमतों में घटोती नज़र आई जो प्याज कल तक 70 से 80 रुपये किलो बिक रही थी आज वही प्याज 30 से 40 रुपये किलो खुले बाजार में बिकी पुरानी प्याज आज भी 60 रुपये किलो बिकी
पीढ़ियों से प्याज का व्यापार करते आ रहे रहमान खान बताते है इतनो सालों में पहली बार देखने मिल रहा है कि एक साल में चार से पांच दफा प्याज के दाम बड़े घटे हों विदिशा मंडी में प्याज हमेशा 15 से 20 रुपये किलो ही बिकी है अगर हम सन 2018 की बात करें तो प्याज की बहुत ज्यादा आवक के कारण विदिशा में प्याज बहुत सस्ते दामो पर बिकी थी लहसन की तो इतनी आवक हुई थी लहसन को फेकना पड़ा था
रहमान प्याज के बढ़ते दामो का मुख्य कारण बरसात को मानते है बरसात के कारण प्याज की आवक कम हुई है ।


Conclusion:वहीं मंडी के दूसरे व्यापारी राजू महारष्ट्र से आने वाली गाड़ियों की कमी को प्याज के बढ़ते दामो का जिम्मेदार मानते हैं राजू बताते है जिस दिन गाड़ियों की कमी होती है उस दिन प्याज के दाम अपने आप बढ़ जाते है आज गाड़ियों की आवक बड़ी है इसलिए प्याज़ सस्ती है

मंडी के थोक विक्रेता मनोज बताते है बिचौलिया का प्याज की बढ़ती कीमतों में कोई रोल नही है बरसात के कारण प्याज की आवक कम हुई है इसलिए प्याज़ के दाम बढ़ रहे है अगर विदिशा मंडी की बात की जाए तो ओषत 15 से 20 रुपये किलो प्याज़ बिक रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.