विदिशा। सिरोंज में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक हितग्राही को अब तक योजना के तहत घर नहीं मिला, लेकिन पीएमओ से उस हितग्राही के घर बधाई संदेश पहुंच गया. इस बारे में हितग्राही अकबर खां ने बताया कि उसे अब तक आवास नहीं मिला है और बधाई संदेश उसको दे दिया गया है. इस मामले में कांग्रेस -बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.
हितग्राही अकबर ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा मेरे कागजों का गलत उपयोग हुआ है. अकबर को ऐसा लग रहा है कि उसकी कुटीर नगर पालिका ने किसी ओर को दे दी है. हितग्राही ने इसकी शिकायत नगर पालिका में की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है, सांसद का कहना है 'मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है और अगर कोई पत्र आया है तो वे उसकी जांच जरूर कराएंगे.
सिरोंज विधानसभा के कांग्रेस प्रवक्ता भरतदीप का इस मामले में कहना है कि सिरोंज नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा है और बीजेपी का काम ही झूठ बोलना है, अकबर खां को जब पीएम आवास ही नहीं मिला तो बधाई पत्र क्यों दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो सिरोंज नगर पालिका में और भी बहुत सारे भ्रष्टाचार उजागर हो सकते हैं.