विदिशा। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरा जिला फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने से दहशत में हैं. इसी के चलते जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने प्रदेश सरकार की गाइडलाइन अनुसार जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता भी लागू कर दी.
- जिला प्रशासन सख्त
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के मुताबिक अब किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा और ऐसा नहीं करने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं जिले के दुकानदारों को भी गाइडलाइन के अनुसार पालन करना होगा, कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
- नहीं संभले तो मुश्किल में डाल देंगे यह हालात
जिले में लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं है. हर तरफ लापरवाही और भीड़ है. जिले में अब तक 79 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी लोग इसके घातक प्रभाव को समझने को तैयार नहीं है. विदिशा शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ और मास्क के प्रति बेपरवाही देखें तो लगता है कि कोरोना वायरस शहर से विदा हो गया, जबकि हकीकत यह है कि बीते पखवाड़े में ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब कोरोना का नया मरीज नहीं मिला, भोपाल से विदिशा नजदीक होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक है.
मध्य प्रदेश : सड़क पर उतरे सीएम शिवराज, लोगों से की बचाव की अपील
- राजधानी भोपाल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
राजधानी भोपाल में कोरोना तेजी से वापसी कर रहा है. वहीं विदिशा के भोपाल से सटे होने का कारण यहां खतरा कई गुना तक बढ़ गया है. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग भोपाल से विदिशा अप-डाउन करते हैं. पिछले 2 दिनों में जिले में 14 मरीज मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के बाद भी मास्क की अनदेखी कोरोना संक्रमण अपने दूसरे दौर मे फिर पैर पसारने लगा है.