विदिशा। चीन सेना द्वारा भारत के सैनिकों पर हमले के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखने लगा है. लोग चीन के झंडे के साथ ही चीनी के समानों की होली जला रहे हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विदिशा प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने काी अपील की है.
मुस्लिम समाज के लोगों ने मोदी सरकार से चीन से बदला लेने की मांग की है. उन्होंने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने ये हमला पहली बार नहीं किया है बल्कि कई बार चीन ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया है, चीन के राष्ट्रपति जब गुजरात में आये थे, तब भी चीन के द्वारा हमारे जवानों पर हमला किया गया था. अब भी चीन ने हमारे जवानों पर धोखे से हमला किया है. जिसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. इसलिए अब चीन को सबक सिखाना जरुरी है. सरकार को चीन से बदला लेना चाहिए. विदिशा जिले के गंजबासोदा में भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.