विदिशा। इन दिनों जिले की ज्यादातर सड़कों पर पशुओं का जमघट नजर आ रहा है. इससे हर दिन हादसे हो रहे हैं. इन हादसों जहां पशुओं की मौतें हो रही हैं, वहीं राहगीर भी घायल हो रहे हैं. आवागमन प्रभावित होने के मद्देनजर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले के मार्गों पर पालतू पशु व मवेशी ना बैठें सकें, इस बारे में उपाय करना शुरू कर दिया है.
MP Raisen News रायसेन कलेक्टर ने रोड पर बैठे पशुओं से हादसा रोकने का नायाब तरीका निकाला
हादसा हुआ तो होगी कार्रवाई : इन अधिकारियों को सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को हटाने के लिए कर्मचारियों व श्रमिकों की तैनाती करने की हिदायत दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो. एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग सहित जिले के मुख्य आवागमन मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी के बैठने से यातायात प्रभावित हो रहा है. कलेक्टर ने अपने आदेश चेतावनी भी दी है कि यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित पंचायत सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद सीईओ की जिम्मेदारी मानकर कार्रवाई की जाएगी. MP Vidisha collector Responsibility of officials, Prevent accidents from cattle, Cattle sitting on roads