विदिशा। शहर में चंदन के पेड़ों को काटकर चोर लगातार ले जा रहे हैं. विदिशा के रायपुरा क्षेत्र के 2 स्थानों से चंदन के दो प्राचीन पेड़ चोरों द्वारा काटकर चुराए जाने की घटना सामने आई है. दोनों चंदन के पेड़ों की कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र पहुंच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है. गौरतलब है कि लगभग 2 सप्ताह पहले भी रंगई हनुमान मंदिर से भी चंदन के पेड़ को काटकर चोर ले गए थे. ये मामला अभी भी जांच में है. आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है.
पिछली वारदात के आरोपी पकड़ से दूर : रविवार रात्रि रायपुरा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर प्राचीन चंदन के पेड़ों को काटकर चोरों द्वारा चुरा लिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन दोनों पेड़ों से क्षेत्र में चंदन की महक होती थी. एक पेड़ को लगभग 10 फीट काटा और अपने साथ ले गए. दूसरा चंदन का पेड़ हनुमान मंदिर के समीप से काटकर चोरी किया गया. अन्य चंदन के पेड़ों पर भी चोरों की नजर है. गौरतलब है कि शहर में चंदन के पेड़ को चोरी किए जाने की यह दूसरी वारदात है. इसके पहले रंगई के हनुमान मंदिर से चंदन के पेड़ को काटा गया था, जिसके सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुए थे लेकिन चोर भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.
इंदौर पुलिस ने 2 चोरी का किया खुलासा, जेवरात चोरी कर फरार महिला को किया गिरफ्तार
लोगों में रोष व्याप्त : रायपुरा क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों से पेड़ चोरी हुए हैं. दो हरे-भरे बड़े प्राचीन चंदन के पेड़ रात में सलामत थे. लेकिन सुबह देखा तो वह कटे हुए थे. हम लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है. इस घटना को लेकर लोगों में रोष है. टीआई कोतवाली के मुताबिक मामला पुलिस के संज्ञान में आया है और हम उसकी जांच कर रहे हैं. कमल कुशवाहा का कहना है कि रायपुरा क्षेत्र से दो चंदन के पेड़ की चोरी हुए हैं. एक हनुमान मंदिर के पास से चोरी हुआ है और एक इसी क्षेत्र के बगीचे से चोरी हुआ है. वहीं, टीआई आशुतोष सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है.