ETV Bharat / state

MP News: इजरायल के होटल में फंसे गायक शरद शर्मा सकुशल मुंबई पहुंचे, सुनें-कैसे हैं वहां के हालात, कैसे हुई वतनवापसी - इजरायल के हालात

इजरायल के एक होटल में फंसे विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी व गायक शरद शर्मा मुंबई पहुंच गए हैं. उन्होंने इजरायल के हालातों के बारे में आपबीती बयां की. जिस होटल में वह रुके थे, उसी के सामने बम फटा. बंकर में दिन-रात गुजार कर खुद को सुरक्षित रखा. अपने वतन लौटकर वह काफी खुश हैं.

aaregaamapa fame Singer Sharad Sharma
इजरायल के होटल में फंसे गायक शरद शर्मा सकुशल मुंबई पहुंचे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 2:37 PM IST

इजरायल के होटल में फंसे गायक शरद शर्मा सकुशल मुंबई पहुंचे

विदिशा। टीवी रियलिटी शो सारेगामापा से मशहूर हुए गायक शरद शर्मा की भारत की वापसी हो गई है. विदिशा जिले के गंजबासोदा के रहने वाले शरद शर्मा अपनी टीम के साथ इजरायल में म्यूजिक का एक शो करने गए थे. कार्यक्रम के आयोजकों की सूझबूझ से वह सकुशल मुंबई पहुंच गए. शरद के मुताबिक इजरायल की स्थिति बेहद खराब है. वहां से जान बचाकर वापस लौटना श्रीरामजी की कृपा से ही संभव हो पाया है.

होटल स्टाफ ने की मदद : इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को सुबह के समय हमला किया था. उस समय शरद शर्मा इजरायल के शहर इस्तांबुल के एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी होटल के बाहर आतंकियों ने बड़ा धमाका किया. इससे होटल में अफरातफरी मच गई. होटल में ठहरे लोग बाहर लॉबी में एकत्रित हो गए. थोड़ी देर बाद पता चला कि शहर पर आतंकी हमला हो गया है. होटल स्टाफ ने स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को होटल के नीचे बने एक बंकर में पहुंचा दिया. दिनभर के बाद वह होटल में ठहरे लोगों के साथ पूरी रात वहीं रुके रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बड़ी मुश्किल से फ्लाइट मिली : शरद शर्मा की टीम की मुंबई के लिए नाइट की फ्लाइट थी. लेकिन शहर के हालात अच्छे नहीं थे. एयरपोर्ट से जानकारी लेने पर पता चला कि हमले के चलते बहुत सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. शरद के मुताबिक उनकी टीम में कुछ महिलाएं थीं. सभी लोग बेहद घबरा रहे थे लेकिन उनके आयोजकों ने हिम्मत बढ़ाई. इसके बाद एयरपोर्ट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. रात के समय उन्हें फ्लाइट मिल गई. वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गए. शरद के मुताबिक वह अगले दिन सुबह सकुशल अपने देश वापस लौट आए.

इजरायल के होटल में फंसे गायक शरद शर्मा सकुशल मुंबई पहुंचे

विदिशा। टीवी रियलिटी शो सारेगामापा से मशहूर हुए गायक शरद शर्मा की भारत की वापसी हो गई है. विदिशा जिले के गंजबासोदा के रहने वाले शरद शर्मा अपनी टीम के साथ इजरायल में म्यूजिक का एक शो करने गए थे. कार्यक्रम के आयोजकों की सूझबूझ से वह सकुशल मुंबई पहुंच गए. शरद के मुताबिक इजरायल की स्थिति बेहद खराब है. वहां से जान बचाकर वापस लौटना श्रीरामजी की कृपा से ही संभव हो पाया है.

होटल स्टाफ ने की मदद : इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को सुबह के समय हमला किया था. उस समय शरद शर्मा इजरायल के शहर इस्तांबुल के एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी होटल के बाहर आतंकियों ने बड़ा धमाका किया. इससे होटल में अफरातफरी मच गई. होटल में ठहरे लोग बाहर लॉबी में एकत्रित हो गए. थोड़ी देर बाद पता चला कि शहर पर आतंकी हमला हो गया है. होटल स्टाफ ने स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को होटल के नीचे बने एक बंकर में पहुंचा दिया. दिनभर के बाद वह होटल में ठहरे लोगों के साथ पूरी रात वहीं रुके रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बड़ी मुश्किल से फ्लाइट मिली : शरद शर्मा की टीम की मुंबई के लिए नाइट की फ्लाइट थी. लेकिन शहर के हालात अच्छे नहीं थे. एयरपोर्ट से जानकारी लेने पर पता चला कि हमले के चलते बहुत सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. शरद के मुताबिक उनकी टीम में कुछ महिलाएं थीं. सभी लोग बेहद घबरा रहे थे लेकिन उनके आयोजकों ने हिम्मत बढ़ाई. इसके बाद एयरपोर्ट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. रात के समय उन्हें फ्लाइट मिल गई. वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गए. शरद के मुताबिक वह अगले दिन सुबह सकुशल अपने देश वापस लौट आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.