ETV Bharat / state

MP Mazar Controversy: एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार, 5 क्लास रूम को पार करके इबादत करने जा रहे लोग - विदिशा सरकारी स्कूल में मिली मजार

सीएम राइज स्कूल के बाद कुरवाई के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी मजार मिली है, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ कि, यहां पर बनी मजार स्कूल के पांच क्साल रूम को पार करने के बाद मिली है. यहां प्रतिदिन इबादत की जाती है और इसी मजार के बीच विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर ऐतराज जताते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं. (MP Mazar Controversy) (CM Rise School Vidisha) (Vidisha Tomb Found) (Vidisha Tomb Found in Kurwai Government School)

MP Mazar Controversy
विदिशा में स्कूल में बना दी मजार
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:45 PM IST

विदिशा। कुरवाई सीएम राइज स्कूल में बनी मजार का खुलासा होने के बाद अब इलाके से एक और मामला सामने आया है, जहां के सरकारी प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान प्रियंक कानूनगो ने देखा कि, स्कूल के पांच क्लास रुम को पार करने के बाद मजार का चबूतरा बना है, इतना ही नहीं मजार पर हरे रंग की चादर भी चढ़ी है. यहां प्रतिदिन इबादत भी की जाती है. मामला सामने आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप की स्थिति बन गई है. फिलहाल, आयोग के अध्यक्ष ने स्कूल स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए मजार को हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. (MP Mazar Controversy) (CM Rise School Vidisha) (Vidisha Tomb Found) (Vidisha Tomb Found in Kurwai Government School)

एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार

बच्चों के लिए खतरे की आशंका: मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि, "शहर के मध्य स्थित कुरवाई की एक अन्य विद्यालय शासकीय कन्या प्राथमिक शाला है. यहां पर पांच क्लास रुम पार करने के बाद मजार तक पहुंचा जाता है, जहां पर रेगुलर नमाज की जाती है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, स्कूल टाइम में बच्चों की पढ़ाई के बीच 5 क्लास रूम को पार करके लोग नमाज करने कैसे जाते हैं.? और यदि स्कूल टाइम के बाद लोग इस मजार पर इबादत करने जाते हैं तो स्कूल पर ताला क्यों नहीं लगाया जाता.?" प्रियंक कानूनगो ने बच्चों की सेफ्टी के साथ स्कूल के लिए खतरे की आशंका जताते हुए शासन को इस संबंध में डायरेक्शन जारी करने की बात कही है.

विदिशा सरकारी स्कूल में मिली मजार

स्कूल में बना दिया मजार का चबूतरा: सांप्रदायिकता का रंग कुछ लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे उसे जहां-तहां बिखेर देते हैं. शिक्षा के मंदिरों में ऐसी हरकतें होने लगें तो मामला और भी गंभीर हो जाता है. विदिशा जिले के सीएम राइज स्कूल में मजार का मामला आने के बाद से स्कूलों की जांच शुरू हो गई है. सीएम राइज स्कूल में एक मजार का चबूतरा बना दिया गया, इसके साथ ही स्कूल की दीवारें और जालियों को भी हरे रंग से पोता गया. मामला सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई. फिलहाल, विभाग ने स्कूल की प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

MP Vidisha News : CM राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार, निलंबन की कार्रवाई होगी, निर्माण तोड़ने के आदेश

स्कूल बना धर्म विशेष का केंद्र: बताया गया कि, कुरवाई स्थित सीएम राइज स्कूल परिसर में मुस्लिम वर्ग की तत्कालीन प्राचार्य शायना फिरदौस ने सरकारी खर्च पर बनाए गए चबूतरे को मजार का रूप दे दिया. यहां पर मुस्लिम श‍िक्षक हर शुक्रवार को नमाज भी पढ़ने लगे, मुस्लिम विद्यार्थियों को भी अवकाश दिया जाने लगा था. गुरुवार शाम लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने शायना को निलंबित कर दिया. इधर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो गुरुवार को कुरवाई पहुंचे, उन्होंने स्कूल को धर्म विशेष का केंद्र बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की उदासीनता को जिम्मेदार बताया. साथ ही इस निर्माण तो तोड़ने की बात कही. (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (MP Child Commission) (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (MP Mazar Controversy) (CM Rise School Vidisha) (Vidisha Tomb Found) (Vidisha Tomb Found in Kurwai Government School)

विदिशा। कुरवाई सीएम राइज स्कूल में बनी मजार का खुलासा होने के बाद अब इलाके से एक और मामला सामने आया है, जहां के सरकारी प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान प्रियंक कानूनगो ने देखा कि, स्कूल के पांच क्लास रुम को पार करने के बाद मजार का चबूतरा बना है, इतना ही नहीं मजार पर हरे रंग की चादर भी चढ़ी है. यहां प्रतिदिन इबादत भी की जाती है. मामला सामने आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप की स्थिति बन गई है. फिलहाल, आयोग के अध्यक्ष ने स्कूल स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए मजार को हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. (MP Mazar Controversy) (CM Rise School Vidisha) (Vidisha Tomb Found) (Vidisha Tomb Found in Kurwai Government School)

एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार

बच्चों के लिए खतरे की आशंका: मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि, "शहर के मध्य स्थित कुरवाई की एक अन्य विद्यालय शासकीय कन्या प्राथमिक शाला है. यहां पर पांच क्लास रुम पार करने के बाद मजार तक पहुंचा जाता है, जहां पर रेगुलर नमाज की जाती है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, स्कूल टाइम में बच्चों की पढ़ाई के बीच 5 क्लास रूम को पार करके लोग नमाज करने कैसे जाते हैं.? और यदि स्कूल टाइम के बाद लोग इस मजार पर इबादत करने जाते हैं तो स्कूल पर ताला क्यों नहीं लगाया जाता.?" प्रियंक कानूनगो ने बच्चों की सेफ्टी के साथ स्कूल के लिए खतरे की आशंका जताते हुए शासन को इस संबंध में डायरेक्शन जारी करने की बात कही है.

विदिशा सरकारी स्कूल में मिली मजार

स्कूल में बना दिया मजार का चबूतरा: सांप्रदायिकता का रंग कुछ लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे उसे जहां-तहां बिखेर देते हैं. शिक्षा के मंदिरों में ऐसी हरकतें होने लगें तो मामला और भी गंभीर हो जाता है. विदिशा जिले के सीएम राइज स्कूल में मजार का मामला आने के बाद से स्कूलों की जांच शुरू हो गई है. सीएम राइज स्कूल में एक मजार का चबूतरा बना दिया गया, इसके साथ ही स्कूल की दीवारें और जालियों को भी हरे रंग से पोता गया. मामला सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई. फिलहाल, विभाग ने स्कूल की प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

MP Vidisha News : CM राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार, निलंबन की कार्रवाई होगी, निर्माण तोड़ने के आदेश

स्कूल बना धर्म विशेष का केंद्र: बताया गया कि, कुरवाई स्थित सीएम राइज स्कूल परिसर में मुस्लिम वर्ग की तत्कालीन प्राचार्य शायना फिरदौस ने सरकारी खर्च पर बनाए गए चबूतरे को मजार का रूप दे दिया. यहां पर मुस्लिम श‍िक्षक हर शुक्रवार को नमाज भी पढ़ने लगे, मुस्लिम विद्यार्थियों को भी अवकाश दिया जाने लगा था. गुरुवार शाम लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने शायना को निलंबित कर दिया. इधर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो गुरुवार को कुरवाई पहुंचे, उन्होंने स्कूल को धर्म विशेष का केंद्र बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की उदासीनता को जिम्मेदार बताया. साथ ही इस निर्माण तो तोड़ने की बात कही. (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (MP Child Commission) (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (MP Mazar Controversy) (CM Rise School Vidisha) (Vidisha Tomb Found) (Vidisha Tomb Found in Kurwai Government School)

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.