ETV Bharat / state

बेटी की डोली के साथ उठी मां की अर्थी, फरिश्ता बन के आए हकीम मियां ने किया कन्यादान - सिरोंज थाना मुरवास

विदिशा में स्थित मुरवास में एक ही घर से मां की अर्थी और बेटी की डोली एक साथ उठी. बेटी की बारात घर आते ही अचानक मां की तबीयत खराब हो गई, मां को सीने में दर्द होने के चलते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पड़ोसी हकीम खान ने लड़की का कन्यादान किया.

Daughter's marriage and mother's death in Vidisha
विदिशा में बेटी की शादी और मां की मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 12:39 PM IST

विदिशा। मुरवास में एक तरफ कोमलिया बाई के दरवाजे पर बेटी की बारात आई, तो वहीं दूसरी तरफ अचानक कोमलिया बाई को दिला का दौरा पड़ गया. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पड़ोसी हकीम खान फरिश्ता बनकर आए और कोमलिया बाई की बेटी का कन्यादान किया. मुस्लिम समाज के लोगों ने देर ना करते हुए बेटी की शादी के दिन ही मां का अर्थी भी उठाई.

विदिशा में बेटी की शादी के दिन ही हुई मां की मौत

गांव में बेटी की डोली और मां की अर्थी एक ही दिन उठते देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. हर कोई इस घटना से बेहद दुखी था. गांव की 55 साल की कमलाबाई अहिरवार की बेटी हल्कीबाई की शादी सोमवार को होनी थी, घर में बारात आ गई थी. दोपहर लगभग 12:00 बजे बारात आई, परिवार के दूसरे सदस्य बारात का स्वागत कर रहे थे, तभी अचानक कमलाबाई की तबीयत खराब हो गई.

उनके सीने में दर्द उठा, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषणा कर दिया. जिसके बाद कमलाबाई का शव घर लाया गया, गांव के जो लोग शादी की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने शव को श्मशान तक पहुंचाया. जिसके बाद गांव के हकीम खान ने बेटी हल्कीबाई के कन्यादान की जिम्मेदारी उठाते हुए, उसके विवाह को संपन्न करवा कर लड़की को विदा किया.

विदिशा। मुरवास में एक तरफ कोमलिया बाई के दरवाजे पर बेटी की बारात आई, तो वहीं दूसरी तरफ अचानक कोमलिया बाई को दिला का दौरा पड़ गया. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पड़ोसी हकीम खान फरिश्ता बनकर आए और कोमलिया बाई की बेटी का कन्यादान किया. मुस्लिम समाज के लोगों ने देर ना करते हुए बेटी की शादी के दिन ही मां का अर्थी भी उठाई.

विदिशा में बेटी की शादी के दिन ही हुई मां की मौत

गांव में बेटी की डोली और मां की अर्थी एक ही दिन उठते देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. हर कोई इस घटना से बेहद दुखी था. गांव की 55 साल की कमलाबाई अहिरवार की बेटी हल्कीबाई की शादी सोमवार को होनी थी, घर में बारात आ गई थी. दोपहर लगभग 12:00 बजे बारात आई, परिवार के दूसरे सदस्य बारात का स्वागत कर रहे थे, तभी अचानक कमलाबाई की तबीयत खराब हो गई.

उनके सीने में दर्द उठा, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषणा कर दिया. जिसके बाद कमलाबाई का शव घर लाया गया, गांव के जो लोग शादी की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने शव को श्मशान तक पहुंचाया. जिसके बाद गांव के हकीम खान ने बेटी हल्कीबाई के कन्यादान की जिम्मेदारी उठाते हुए, उसके विवाह को संपन्न करवा कर लड़की को विदा किया.

Last Updated : Jun 30, 2020, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.