मुरैना: मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरियर स्थित बस स्टैंड परिसर में रेडीमेड कपड़े की दुकान करने वाले दुकानदार को आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दुकानदार के हाथ और पैर तोड़ दिए गए. पीड़ित ने बताया "10 दिन पहले एक बदमाश द्वारा उससे ₹10 हजार रुपए हफ्ता देने की मांग की गई थी. मना करने पर बदमाशों ने दुकान पर आकर मारपीट की." घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने 4 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस ने दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के अनुसार मुरैना जिले के गुढ़ा चम्बल गांव में नाबालिग दुकानदार ने मुरैना के बैरियर स्थित बस स्टैंड परिसर में 10-15 दिन पहले ही रेडीमेड कपडे की दुकान खोली थी. दुकानदार के अनुसार "दुकान खोलने के बाद उसके पास बदमाश रवि शर्मा, अखिलेश सिकरवार और बज्जूर सिकरवार ने फोन पर कहा कि ₹10 हजार रुपय हफ्ता चाहिए."
- उज्जैन में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर नौ धाराओं में एफआईआर
- शैतान बना पति, पत्नी की आंखों व प्राइवेट पार्ट पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले
लाठी-डंडों से दुकानदार पर हमला
दुकानदार ने कहा "अभी तो मैंने नई दुकान खोली है, दुकान चलेगी तो कर दूंगा." इस पर बदमाश ने कहा "दुकान चले या ना चले, हफ्ता तो देना पड़ेगा, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना." दुकानदार द्वारा जब हफ्ता नहीं दिया गया तो गुरुवार दोपहर को आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडे, रॉड से दुकानदार पर हमला कर दिया. मारपीट में दुकानदार के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया. बदमाशों ने इस दौरान दुकानदार का मुंह पकड़कर काउंटर पर दबा दिया, जिससे वह आवाज न कर सके. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया "पुरानी रंजिश के चलते दुकानदार से मारपीट की गई. मामले में 3 लोग नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है."