इंदौर: इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. एक शादीशुदा महिला ने अपने साथ 5 साल पहले हुए दुष्कर्म की शिकायत पुलिस से की. महिला ने पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 फरवरी 2020 को उसके पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. 5 साल तक वह डर व दहशत में खामोश रही.
दुष्कर्म की घटना के समय वह नाबालिग थी
पीड़िता ने पुलिस को बताया "जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ था, तब वह नाबालिग थी. एक दिन वह घरवालों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई. कुछ दूरी पर ही एक पहाड़ी वह पहुंची. इसी दौरान पीछा करते हुए उसका पड़ोसी वहां पर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा." पीड़िता बीते 5 साल तक चुप रही. वह उचित समय आने पर आरोपी को सजा दिलाने का सोचती रही. इसी दौरान उसने एक फिल्म देखी. इसमें दिखाया गया था कि पीड़िता ने शादी के बाद ऐसी ही घटना का जिक्र अपने पति से किया.
- वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में बेकाबू हुआ स्पोर्ट्स टीचर, छात्रा से अश्लील हरकत
- मम्मी-पापा गए महाकुंभ, नरसिंहपुर में बेटी के साथ घर में घुसकर दरिंदगी, छत से गिरी नीचे
पति के साथ महिला पहुंची पुलिस थाने
फिल्म देखने के बाद पीड़िता ने 5 साल पहले पहले अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद महिला ने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है "प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."