विदिशा (Vidisha)। जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र से गंभीर मामला सामने आया है. ग्राम झागरिया में 30 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने 8 साल के बेटे सहित जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. परिवारिक विवाद को इस घटना की वजह मानी जा रही है. ये भी बताया जा रहा है कि मृतका का 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी घटना के समय घर पर ही मौजूद थे.
महिला के पिता ने पति पर लगाए आरोप
गांव झागरिया में रहने वाली पूजा बाई लोधी ने अपने 8 साल के बेटे के साथ जहर खा लिया. महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर प्रताड़ित करता था. बताया जा रहा है कि महिला ने 3 महीने पहले अपने पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत भी परिवार परामर्श केंद्र में की थी. लेकिन बाद में आपसी समझौता हो जाने से 15 दिन पहले ही महिला अपने बेटे के साथ वापस घर लौट गई थी. महिला के परिजनों ने इस मामले में हत्या का अंदेशा जताया और जांच की मांग की है. महिला के परिवार के लोग उसका पोस्टमार्टम अपने गृह जिले अशोकनगर में करवाना चाहते थे लेकिन समझाईश के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कुरवाई शासकीय चिकित्सालय में करवाया गया.
एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का परिक्षण
वहीं पुलिस के अनुसार सुबह 4 बजे मृतका ने बेटे के साथ जहर खाया था. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एसडीओपी सौरभ तिवारी के निर्देशन में एफएसएल टीम ने बारीकी से परीक्षण किया है. इस मामले की जांच थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले, एसआई भारती सलाम, सीनियर एसआई यूएस मिश्रा संयुक्त रुप से कर रहे है.