विदिशा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इसका सबसे बुरा प्रभाव छोटे व्यापारियों पर पड़ा है. हर साल की तरह इस साल भी मटका व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाई हैं. ऐसे में नगर पालिका के कर्मचारी तय टैक्स से ज्यादा राशि मटका विक्रेता से वसूल रहे हैं, जिससे मटका व्यापारी परेशान हैं. उनका कहना है कि वह लोग काफी परेशान हैं, क्योंकि ठेकेदार उनसे जीएसटी लगी 12 रुपए की पर्ची देकर 20 रुपए वसूल रहे हैं.
जीएसटी के नाम पर की जा रही ज्यादा वसूली
मटका व्यापारी का कहना है कि इस कोरोना काल में बड़ी उम्मीद के साथ हमने अपनी दुकान लगाई है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग मटका खरीदने नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण हमारे सामने अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
श्योपुर: कोरोना कर्फ्यू का विरोध, व्यापारियों ने किया हंगामा
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह की कार्रवाई कर रही है.