विदिशा। विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रविवार को विकास यात्रा के दूसरे दिन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सारंग ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. विकास यात्रा पर सवाल खड़े करने को लेकर मंत्री सारंग ने कांग्रेस को विनाशकारी मानसिकता वाला बताया है. विदिशा विधानसभा के विकास यात्रा में मंत्री विश्वास सारंग के साथ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन, कैलाश रघुवंशी राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे.
जनता को योजनाओं का लाभ: इस दौरान विश्वास सारंग ने कई हितग्राहियों को उनका लाभ वितरित किया और विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मीडिया से बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अब तक जिन लोगों को नहीं मिला है उन्हें उनका लाभ उनके घर तक पहुंचाने का काम विकास यात्राओं के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने 15 महीने की सरकार में कुछ भी काम नहीं किया, अब विकास यात्रा में बाधा डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हाथ मजबूत करने की बात कही.
कमलनाथ के कठघरे में शिवराज, विकास यात्रा पर ऐसा बोले के हिल गई सरकार
विनाशकारी मानसिकता: मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विनाश यात्रा बता रही है के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के पेट में तो इसलिए दर्द हो रहा है क्योंकि वह चाहते ही नहीं है कि जनता का विकास हो जनता का कल्याण हो. कांग्रेस बताए ना कि 15 महीने की सरकार में क्या कुछ हुआ ना एक रोड बनी, ना एक नाली बनी हर जगह विनाश-विनाश. कांग्रेस की मानसिकता विनाशकारी है इसलिए उसको हर अच्छे कार्य में टंगड़ी अड़ाने की आदत है.
MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर
जनता के घर जाकर दे रहे लाभ:मंत्री सारंग ने कहा कि हर विधानसभा में विकास की गाथा को स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे वह देश में नरेंद्र मोदी की सरकार हो या प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार हो उसके विकास के एजेंडे को लेकर विकास यात्राएं निकल रही हैं. संपूर्ण प्रदेश में जबरदस्त जनता का रिस्पांस विकास यात्राओं को मिल रहा है विकास यात्राओं के माध्यम से भूमि पूजन लोकार्पण के कार्यक्रम तो हो ही रहे हैं जो हितग्राही है लाभ इन यात्राओं के दौरान दिया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार का यह प्रतिबद्ध है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करते हुए जनता के दर और जनता के घर जाकर के लाभ पहुंचा रहे हैं.