विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज विदिशा दौरे पर हैं, उन्होंने पत्रकार वार्ता के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम किसी भी स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए इस प्रक्रिया को शुरू किया है. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.'
कांग्रेस ने 15 महीने में सिर्फ बातें की
मंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस जो मेरी पहले पार्टी रही है, वह सिर्फ विरोध कर रही है. किसान हित में कांग्रेस ने कभी कोई खास कदम नहीं उठाया. सरकार में रहते 15 महीनों में सिर्फ बातें ही की, काम नहीं किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वास्तविक रूप में किसानों के हितेषी हैं. यह कानून भी किसानों के हित में ही लिया गया है.' उन्होंने ये भी कहा कि, कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ तक नहीं किया.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, 'कोई भी विधायक जनता द्वारा चुना जाता है. जनता की समस्याएं उठाना उनका कर्म है. बिजली की जो समस्या है, उसे मैं दूर कराने का प्रयास करूंगा.'