विदिशा। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विदिशा में वेयरहाउस का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन परिसर में गंदगी का अंबार देख खफा हो गए. जिसके बाद अचानक फावड़ा उठाकर खुद ही सफाई में जुट गए, जबकि कर्मचारियों को लापरवाही पर जमकर फटकार भी लगाई है.
प्रद्युम्न सिंह तोमर विदिशा पहुंचकर सरकारी राशन की दुकानों का भी जयाजा लिए, इस दौरान मंत्री को कुछ दुकानें बंद मिलीं तो कहीं कर्मचारी अधिकारी नादरद मिले. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही एसडीएम को शहर भर की राशन दुकानों के जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री को वेयरहाउस के परिसर में गंदगी दिखी तो वे खुद ही गंदगी में उतरकर सफाई करना शुरू कर दिए. मंत्री ने कहा कि ये प्रदेश हमारा घर है. इस घर को साफ रखना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नगर पालिका इकाई ने प्रदेश की हालत बिगाड़ रखी है.