ETV Bharat / state

विदिशा में बिजली विभाग की कार्रवाई, बिल नहीं भरने पर कई घरों के कनेक्शन काटे - vidisha news

विद्युत मंडल की इन दिनों राशि वसूली की कार्रवाई शहर भर की चर्चा का विषय बनी हुई है. विद्युत मंडल ने कई घरों के कनेक्शन काट कर उनमें अंधेरा कर दिया है.

Many houses across the district cut off connections in Vidisha if the bill is not filled
बिल नहीं भरने पर जिले भर में कई घरों के कनेक्शन काटे
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:34 PM IST

विदिशा। विद्युत मंडल की इन दिनों राशि बसूलने की कार्रवाई शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. विद्युत मंडल ने कई घरों के कनेक्शन काटकर उनमें अंधेरा कर दिया है. अधिकारियों ने विदिशा क्षेत्र में लगने वाली 5 तहसीलों में करीब 1800 घरों की बिजली काट दी है. दरअसल बिजली कंपनियों को इसी माह 12करोड़ की वसूली करनी है लेकिन महीना खत्म होने वाला है और वसूली 50% भी नहीं हो सकी. कई लोगों ने बिल की राशि जमा नहीं की ऐसे में अधिकारी अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए बड़े बकायेदारों और पांच हजार से ऊपर बिल जमा नहीं कर पाने वाले लोगों के कनेक्शन धड़ल्ले से काट रहे हैं. विदिशा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में 850 बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे यहां घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है.

Many houses across the district cut off connections in Vidisha if the bill is not filled
बिल नहीं भरने पर जिले भर में कई घरों के कनेक्शन काटे

विदिशा क्षेत्र में लगने वाले ग्यारसपुर, गुलाबगंज ,शमशाबाद, नटेरन और विदिशा तहसील क्षेत्र के 1800 घरेलू कनेक्शन काटने पड़े. लगातार अपील के बाद भी लोगों का बिल जमा नहीं कर पाना बिजली विभाग के लिए सरदर्द बन गया है. जहां से बकायेदारों की वसूली के अलावा बिजली चोरी की लगातार खबर आ रही हैं इसके लिए भी विद्युत मंडल ने टीम का गठन किया है. विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है जिन लोगों ने बिल भुगतान नहीं किया है उनके कनेक्शन काटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

बिजली कंपनी अधिकारियों के मुताबिक विदिशा क्षेत्र की 5 तहसीलों से 12 करोड़ वसूल करना है लेकिन अब तक करीब पांच करोड़ की वसूली हो सकी है. अकेले विदिशा शहरी क्षेत्र से 8 करोड़ रुपए की वसूली करना है जिसमें लगभग तीन करोड़ की ही बसूली हो सकी है . पहले जहां 3 माह में लंबित भुगतान के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं कटता था वहीं अब एक माह भी यदि बिल भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन तुरंत काटा जा रहा है.

विदिशा। विद्युत मंडल की इन दिनों राशि बसूलने की कार्रवाई शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. विद्युत मंडल ने कई घरों के कनेक्शन काटकर उनमें अंधेरा कर दिया है. अधिकारियों ने विदिशा क्षेत्र में लगने वाली 5 तहसीलों में करीब 1800 घरों की बिजली काट दी है. दरअसल बिजली कंपनियों को इसी माह 12करोड़ की वसूली करनी है लेकिन महीना खत्म होने वाला है और वसूली 50% भी नहीं हो सकी. कई लोगों ने बिल की राशि जमा नहीं की ऐसे में अधिकारी अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए बड़े बकायेदारों और पांच हजार से ऊपर बिल जमा नहीं कर पाने वाले लोगों के कनेक्शन धड़ल्ले से काट रहे हैं. विदिशा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में 850 बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे यहां घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है.

Many houses across the district cut off connections in Vidisha if the bill is not filled
बिल नहीं भरने पर जिले भर में कई घरों के कनेक्शन काटे

विदिशा क्षेत्र में लगने वाले ग्यारसपुर, गुलाबगंज ,शमशाबाद, नटेरन और विदिशा तहसील क्षेत्र के 1800 घरेलू कनेक्शन काटने पड़े. लगातार अपील के बाद भी लोगों का बिल जमा नहीं कर पाना बिजली विभाग के लिए सरदर्द बन गया है. जहां से बकायेदारों की वसूली के अलावा बिजली चोरी की लगातार खबर आ रही हैं इसके लिए भी विद्युत मंडल ने टीम का गठन किया है. विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है जिन लोगों ने बिल भुगतान नहीं किया है उनके कनेक्शन काटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

बिजली कंपनी अधिकारियों के मुताबिक विदिशा क्षेत्र की 5 तहसीलों से 12 करोड़ वसूल करना है लेकिन अब तक करीब पांच करोड़ की वसूली हो सकी है. अकेले विदिशा शहरी क्षेत्र से 8 करोड़ रुपए की वसूली करना है जिसमें लगभग तीन करोड़ की ही बसूली हो सकी है . पहले जहां 3 माह में लंबित भुगतान के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं कटता था वहीं अब एक माह भी यदि बिल भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन तुरंत काटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.