विदिशा। जिले में एक हिंदु युवक ने मुस्लिम महिला का भेष धारण किया. संदिग्ध युवक को देख मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया, जिसका बाकायदा वीडियो भी बनाया गया. इस युवक को कोतवाली पुलिस की कस्टडी में दे दिया गया है. वहीं पूछताछ में युवक ने अपना नाम आलोक शर्मा बताया, जो भोपाल का निवासी है.
शहर के नीम ताल बस स्टैंड क्षेत्र से एक युवक ने बुर्का पहनकर मुस्लिम महिला का रूप धारण कर लिया था, जिसे देख मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को संदेह हुआ. इन लोगों ने पूछताछ की, तो पता चला कि वह कोई महिला नहीं बल्कि युवक है, जिसका नाम आलोक शर्मा है.
महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को रोकने के लिए मुस्लिम महिला संगठनों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
बुर्के का गलत उपयोग
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह संदिग्ध युवक हमारे समाज में पहने जाने वाले बुर्के का गलत उपयोग कर रहा था. इससे हमारे समाज की महिलाएं बदनाम न हों, इसलिए जांच संबंधी एक आवेदन भी हमने कोतवाली पुलिस को दिया है.